प्रतिभाएं हुईं पुरस्कृत, पुरस्कार पाकर छात्राओं के खिल उठे चेहरे, बदरवास के कन्या उमावि में हुआ प्रतिभा सम्मान आयोजन - Badarwas



बदरवास :- वर्ष भर विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल रहीं छात्राओं को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर शासकीय कन्या उमावि बदरवास में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर  पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाते हुए छात्राओं ने विभिन्न मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य चंद्रवीरसिंह सेंगर ने झंडा वंदन किया। देशभक्ति गीत शिक्षिका शशि गुप्ता ने प्रस्तुत किया।विद्यालय परिवार ने महापुरुषों का पूजन और माल्यार्पण कर उनको नमन किया गया।

छात्राओं ने हाथों में तिरंगा थामकर और महापुरुषों की जय जयकार करते हुए बड़ी रैली नगर में निकाली विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। 

वर्ष भर विभिन्न प्रतियोगिताओं, कार्यक्रमों, क्विज,  जिला, संभाग स्तर पर स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली होनहार और मेधावी छात्राओं को इस अवसर पर शील्ड,प्रमाणपत्र और उपहार देकर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया पुरस्कार पाकर छात्राओं के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे।

वरिष्ठ शिक्षक गोविन्द अवस्थी ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि अनगिनत राष्ट्रभक्तों के त्याग, बलिदान की नींव पर स्वतंत्र भारत देश खड़ा है उन्होंने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते और प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपनी प्रतिभा का भरपूर उपयोग करें और हौसले बुलंद रखते हुए हर क्षेत्र में अव्वल आएं और स्वयं,परिजन और विद्यालय का नाम रोशन करें। 

मनचाही सफलता प्राप्त करने हेतु मेहनत और श्रमरूपी सीढ़ियों का उपयोग करना होगा कपिल परिहार ने कहा कि राष्ट्रसेवा का भाव मन में धारण कर सदैव अपने कर्तव्य पथ पर चलें।अपने लक्ष्य से न भटकें छात्राओं ने विभिन्न देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। 

प्राचार्य चंद्रवीरसिंह सेंगर ने प्रेरक उद्बोधन से छात्राओं का मनोबल बढ़ाया डॉ ममता यादव ने भी इस अवसर पर अपने विचार प्रकट किए।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजेश मिश्रा ने तथा आभार प्रदर्शन उदय सिंह रावत ने किया। 

इस अवसर पर बसंती मिंज, शैलेंद्र भदौरिया, कनक कुशवाह, महेंद्र कुशवाह, हरवीर यादव, निर्मला शर्मा, हितेंद्र कुशवाह, दीपिका चतुर्वेदी, बलराम परिहार सहित सैकड़ों की संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म