बुजुर्ग से कान की बाली लूटने वाले आरोपी गोलू जाटव को 315 बोर के देशी कट्टा के साथ लूटी गई बाली जप्‍त कर आरोपी को किया गिरफ्तार - Shivpuri



शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस व्दारा लूट के अपराध क्रमांक 58/26 का किया खुलासा करते हुये बुजुर्ग के कान की बाली लूटने बाले आरोपी गोलू जाटव से 315 बोर के कट्टा लूटी गायी सोने की बाली एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकिल बरामद कर गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली पर दिनांक 22.01.26 को फरियादी ग्यासी राठौर पुत्र रामलाल राठौर उम्र 83 साल नि0 रातौर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 20.01.26 को दोपहर 02 बजे सायकिल से बैंक शिवपुरी से पेंशन के रुपये निकालकर अपने घर रातौर जा रहा था तभी रास्ते में इटमा रोड दतिया वाले फार्म हाउस के पास दो व्यक्ति मोटर सायकिल से आये और उसकी कान की सोने की बाली झपट्टा मार कर छीन कर ले गये जो फरियादी की रिपोर्ट पर अप.क्र. 58/26 धारा 309 (6) बीएनएस 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
 
अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी करने हेतु टीम बनायी गयी जो टीम व्दारा शहर में लगे सीसीटीव्ही कैमरो को चैक किया एवं घटना की कड़ी से कडी जोडी गयी।

दिनांक 22.01.26 को पोहरी बस स्टेण्ड के पीछे शमशान घाट के पास मनियर के पास एक व्यक्ति के संदिग्ध अवस्था में खडे होने की सूचना प्राप्त हुयी जो फोर्स को तत्काल मनियर तरफ रवाना किया गया मनियर शमशान घाट के पास एक व्यक्ति पुलिस को आता देख भागने लगा जिसे फोर्स व्दारा घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गोलू पुत्र रामदास जाटव उम्र 19 साल नि0 मनियर शिवपुरी का होना बताया आरोपी की तलाश लेने पर आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा बरामद हुआ आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी व्दारा लूट की घटना को कारित करना स्वीकार किया बाद आरोपी से लूटी गयी सोने की बाली आठ आना कीमती 70000रु. व 315 बोर का देशी कट्टा एवं अपराध सदर में प्रयुक्त हीरो स्पलेण्डर मोटर सायकिल कुल कीमती 170000रु. जप्त की घटना का एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है जिसकी तलाश जारी है।

सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड, उनि० सुमित शर्मा, प्र.आर. 797 संतोष बैस, आर0 803 बृजेश जादौन, आर0 1032 अजय यादव, आर0 309 शिवकुमार, आर0 631 अजय यादव, आर0 350 मुकेश वर्मा की विशेष भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म