शिवपुरी - जनजातीय कार्य विभाग, मध्यप्रदेश स्पेशल एण्ड रेसीडेंशियल एकेडमिक सोसायटी भोपाल के अन्तर्गत सत्र 2026-27 हेतु विशिष्ट आवासीय विद्यालय माता शबरी आवासीय कन्या शिक्षा परिसर मेडीकल कॉलेज के पास शिवपुरी में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु बालिकाओं से 70 सीटों पर आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं।
कन्या शिक्षा परिसर शिवपुरी की प्राचार्य ने बताया कि प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम में ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2026 को सांय 05 बजे तक तथा प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने की प्रारंभिक तिथि 15 फरवरी को प्रातः 10 बजे से परीक्षा तक तथा परीक्षा की तिथि 22 फरवरी को प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक रहेंगी जिला अथवा विकासखण्ड मुख्यालय के निर्धारित विद्यालय परीक्षा केन्द्र रहेंगे।
आवेदन प्रक्रिया अंतर्गत कक्षा 5वीं में अध्ययनरत् जनजाति वर्ग, विशिष्ट पिछड़ी जनजाति (बैगा, भारिया या सहरिया), विमुक्त जनजातियाँ, घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ समुदाय (डीएनटी/ एनटी/ एसएनटी) के अलावा वे बच्चे, जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद / उग्रवाद/ कोविड आदि के कारण खो दिया है तथा विधवा की संतान, दिव्यांग माता-पिता की संतान, अनाथ या भूमिदाता (जिन्होंने विद्यालय भवन के निर्माण के लिए भूमि दान की हो) वर्ग के विद्यार्थी वेबसाइट https://www.mpsos.nic.in पर स्टूडेंट कॉर्नर के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं मेरिट सूची में चयनित होने एवं न्यूनतम योग्यता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपने विकल्प के अनुसार विद्यालयों में रिक्त सीट के विरूद्ध चयन हेतु पात्र होंगे।
उल्लेखित विशिष्ट आवासीय विद्यालय कन्या शिक्षा परिसर में प्रवेश परीक्षा, विस्तृत गाइडलाइन के लिए विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in पर उपलब्ध है अन्य जानकारी हेतु विद्यालय दूरभाष क्र. 07292-292509 पर संपर्क कर सकते हैं।
Tags
shivpuri
