कोलारस - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के ग्राम तरावली में कंट्रोल के सेल्समैन की दबंगई का आलम यह है कि वह शासन की ओर से गरीबों को बांटने के लिए आ रहे राशन को नहीं बांटना चाहता है पूरा राशन बाजार में ब्लैक कर दिया जाता है ग्रामीणों द्वारा जब राशन मांगा जाता है तो उन्हें जाने से मारने की धमकी दी जाती है।
ग्रामीणों ने मामले की शिकायत अधिकारियों काे दर्ज कराई
बताया गया है कि शिकायत के बाद फूड इंस्पेक्टर के कहने पर भी दुकान के सेल्समैन ने ग्रामीणों को राशन नहीं बांटा।
जानकारी के अनुसार ग्राम तरावली के ग्रामीणों ने कोलारस एसडीएम को ग्राम तरावली की कंट्रोल के सेल्समैन रीतेश यादव द्वारा नवंबर व दिसंबर महीने का राशन वितरित न करने की शिकायत दर्ज करवाई थी।
ग्रामीणों का कहना था कि वह तरावली के ग्रामीणों को तो राशन बांट देता है लेकिन गुहांसा गांव के करीब दो सैंकड़ा लोगों का राशन वितरित नहीं करता है उक्त शिकायत के उपरांत फूड इंस्पेक्टर गौरव कदम ने सेल्समैन को कहा कि ग्रामीणों को उनके हक का राशन वितरित किया जाए इसके बाद भी सेल्समैन ने ग्रामीणों को राशन वितरित नहीं किया।
इस पर ग्रामीणों ने राशन की दुकान पर से ही फूड इंस्पेक्टर को फोन लगा दिया इसके बाद फूड इंस्पेक्टर ने रीतेश यादव को सूचना दी कि वह दुकान पर जांच करने के लिए आ रहे हैं और दोपहर 2 बजे गांव पहुंच गए। इसके बाबजूद रीतेश यादव दुकान पर नहीं पहुंचा ग्रामीणों को राशन वितरित नहीं किया फूड इंस्पेक्टर ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों के बीच पंचनामा बनाकर जांच प्रतिवेदन तैयार किया खास बात यह है कि तरावली गांव कोलारस विधायक महेंद्र यादव का गृह ग्राम है।
ग्रामीणों ने राशन वितरण न होने की शिकायत विधायक को भी दर्ज करवाई, लेकिन इसके बाद भी सेल्समैन ग्रामीणों का राशन ब्लैक मार्केट में बेचता रहा, उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
मैंने फूड इंस्पेक्टर को जांच के लिए भेजा था संभवत: मंगलवार को जांच प्रतिवेदन वह पेश करेंगे जांच प्रतिवेदन आने के उपरांत मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Kolaras