बदरवास - शिवपुरी जिले के कोलारस परगना क्षेत्र के विकासखंड बदरवास अंतर्गत आने वाले ग्राम ईश्वरी में स्थित श्री गोविंद धाम गौशाला में नववर्ष आगमन 2026 के पहले दिन 1 जनवरी को एक सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया गया भूमि पूजन के दौरान कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें कार्यक्रम के विशेष अतिथि महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास जी महाराज मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह यादव विधायक कोलारस एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष श्रीमती मीराबाई परिहार के द्वारा की गई।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए विधायक महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम संतों के सानिध्य में आज सामुदायिक भवन का भूमि पूजन कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी की प्रारंभ से ही परंपरा रही है कि वह सदैव संतों की शुभचिंतक रहती है और सदैव उनके सम्मान का भी ख्याल रखती है यह सामुदायिक भवन सभी के लिए सदैव खुला रहेगा जहां पर सभी तरह के मांगलिक कार्य एवं छोटे-मोटे उत्सव आप मना सकेंगे। कार्यक्रम के पश्चात् सभी ने गौशाला में जाकर गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाया, यहीं पर सभी के लिए स्वादिष्ट भंडारे की भी व्यवस्था की गई थी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से त्रिलोक चंद्र जी अग्रवाल (बल्लू भैया)बदरवास मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह यादव, दुर्जन सिंह यादव, कपिल शर्मा, कन्हैया रावत, बीपी राजा चौहान, संदीप रावत, संजय आजाद, भगवत सिंह यादव नेताजी, दुर्गा प्रसाद शर्मा कथाचार्य, सरपंच नब्बो आदिवासी, उप सरपंच रचना रामकृष्ण यादव, राज रावत,सचिव राधा चरण शर्मा, गौ सेवक विनोद शास्त्री, आदिवासी नेता राम प्रकाश शर्मा, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पुरुषोत्तम कांत शर्मा के आलावा भारी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद थे।
Tags
badarwas