राष्ट्र विरोधी शक्तियों का एकजुटता से प्रतिकार करे हिन्दू समाज :- प्रेमशंकर सिद्दार
बदरवास - राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष के क्रम बदरवास में 16 जनवरी शुक्रवार को मंडी प्रांगण में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता प्रेमशंकर सिद्दार और हजारों की संख्या में सनातनी हिन्दू महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे।
इस हिन्दू सम्मेलन की शुरुआत कलश यात्रा के साथ की गई जो भुवनेश्वरी मंदिर से प्रारंभ होकर कटरा मोहल्ला, अस्पताल चौराहा, लाल चौक मुख्य बाजार होते हुए मंडी प्रांगण पहुंची।
सुंदर टेंट, बैठक व्यवस्था, भव्य मंच और भगवा ध्वजा पताकाओं से सुसज्जित अनाज मंडी के विशाल मैदान में हजारों की संख्या में सनातनी हिंदुओं की उपस्थिति में कार्यक्रम के पहले चरण में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति, धार्मिकता और राष्ट्रीयता से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल की छात्रा द्वारा भजन, डीपीएस स्कूल द्वारा झांसी की रानी नाटक, सांदीपनी विद्यालय द्वारा नृत्य, मॉडर्न ब्राइट करियर स्कूल द्वारा लवकुश रामायण, एक्सीलेंट स्कूल ऑफ स्ट्डीज द्वारा हनुमान चालीसा एवं बीटी पब्लिक स्कूल द्वारा झांसी की रानी नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई।
अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत हुई। सर्वप्रथम महिला शक्ति का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया और कहा कि परिवार में भोजन निर्माण से लेकर चरित्र निर्माण तक की जिम्मेदारी महिलाओं की होती है इसलिए हम अपने महापुरुषों के चरित्र को आदर्श बनाकर अपने बच्चों का चरित्र निर्माण करें। मुख्य वक्ता सह क्षेत्र प्रचारक प्रेमशंकर सिद्दार ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पंच परिवर्तनों स्व का भाव, नागरिक कर्तव्य, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता और पर्यावरण संरक्षण को केंद्र में रखकर हिंदू समाज का आह्वाहन किया और हिंदू समाज से आग्रह किया कि सप्ताह में एक बार अपने परिवार कुटुंब के साथ भोजन और भजन की संस्कृति बनाएं। कार्यक्रम में अंतिम वक्ता के रूप में बैकुंठधाम आश्रम से राजेश महाराज ने विषम परिस्थितियों में संपूर्ण हिन्दू समाज से एकजुट होकर खड़े रहने की बात कही। हिंदू सम्मेलन के अंतिम चरण में सभी ने सहभोज का आनंद लिया।


