शिवपुरी - विभाग अथवा उपक्रम के लिए भूमि धारकों द्वारा भूमि हस्तांतरित करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है इस संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वह 15 दिवस के भीतर अपनी आपत्ति कार्यालय कलेक्टर भू-अर्जन शाखा जिला शिवपुरी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है।
ग्राम मगरौरा के भूमि खसरा नम्बर 290/1, 290/2, 723/1 एवं 293 के भूमि स्वामी कृष्णभान सिंह पुत्र तुलूआ जाति जाटव, सखीबाई पत्नी टुन्डा जाटव, टुन्डा पुत्र गयारसी जाति जाटव, किरनबाई पत्नी छोटे जाति सेहर, छोटे पुत्र हल्कू जाटव, कृष्णभान सिंह पुत्र तुलूआ जाति जाटव निवासी ग्राम मगरौरा के भूमि खसरा नम्बर 290/1, 290/2, 723/1 एवं 293 के भूमिस्वामी द्वारा भूमि विभाग अथवा उपक्रम को हस्तांतरित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
यदि किसी को कोई आपत्ति है तो वह 15 दिवस के भीतर आपत्ति दर्ज करा सकता है इसके उपरांत प्राप्त आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा एवं प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
