स्‍व.चन्‍द्रभान सिंह यादव जी के निधन पर शोक संवेदना व्‍यक्‍त करने पहुंचे भाजपा नेता एवं पत्रकार - Badarwas



बदरवास - कोलारस परगना क्षेत्र के बदरवास क्षेत्र के सरल सहज स्वभाव के धनी  स्व. चन्द्रभान यादव के निधन पर ग्राम ऐजवारा पहुंचकर उनके छाया चित्र पर पुुुष्‍प श्रद्धा सुमन अर्पित कर परिवार जनों से मुलाकात कर इस दुख की घड़ी में शोक संवेदनाऐं व्यक्त की। 

स्व. यादव अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड गए है स्व. चन्द्रभान यादव हमेशा धार्मिक रूचि रखते थे  एवं हमेशा गरीवों की मदद करते थे स्व. यादव के तीन बेटे है  योगेन्द्र, शिवकुमार, प्रदीप यादव के साथ भरा - पूरा परिवार छोड गए है।

श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में सोनू विरथरे, गुरूप्रीत सिंह चीमा, गगन खटीक, हरीश भार्गव, शीलकुमार यादव, विशोक व्‍यास, रामजीलाल बाबा, डॉ सोहन गौड, ओ०पी० भार्गव, रामस्वरूप रावत रिझारी, माखन गोस्वामी, भगवत शर्मा, मनीष शर्मा, शिवपुरी के ओम गुरु सहित अनेक समाजसेवी एवं वरिष्ठ्जनों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म