सशस्त्र बल वेटरन्स दिवस "शिवपुरी में गरिमामय समारोह एवं मेडिकल कैंप आयोजित" - Shivpuri



शिवपुरी - भारतीय सेना के प्रथम भारतीय कमांडर इन चीफ फील्ड मार्शल के एम करियप्पा की रिटायरमेंट को यादगार बनाने के लिए सशस्त्र बल वेटरन्स दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष स्टेशन कमांडर ग्वालियर के निर्देश पर फील्ड रेजीमेंट एवं इन्डियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा शहीद तात्या टोपे मैदान में दशमा सशस्त्र बल वेटरन्स दिवस पर, गरिमामय समारोह एवं मेडिकल कैंप आयोजित किया गया। मेडिकल कैंप में डॉक्टर मेजर अखिल जॉर्ज ने मरीजो को देखा, उचित परामर्श के साथ  दवाइयां दी इस अवसर पर फील्ड रेजीमेंट द्वारा मुख्य अतिथि महोदय पूर्व मंत्री श्री प्रहलाद भारती एवं इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन की महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रभा शर्मा के कर कमलों द्वारा वीर नारी श्रीमती कीर्ति शर्मा पत्नी शहीद अमर शर्मा, श्रीमती रामकली शर्मा पत्नी हवलदार स्वर्गीय राम प्रसाद शर्मा, श्रीमती रामबाई पत्नी नायक स्वर्गीय बाबूराम, वेटरन चन्द्र किशोर चतुर्वेदी, वेटरन हिमायतुल्लाह खान , वेटरन कैलाश सिंह जादौन का माल्यार्पण एवं शाल   से सम्मानित किया गया। 

इन्डियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा द्वारा कुशलतापूर्वक पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना परचम लहराने वाली कु मणिका शर्मा, मीडिया प्रभारी पत्रकार मुकेश गौड़, पत्रकार जसमन आर्य, पत्रकार आलोक शर्मा, शिवपुरी के जाने-माने उद्घोषक समाजसेवी गिरीश मिश्रा, श्रीमती कमला देवी सेन पत्नी नायक स्वर्गीय पूरन सेन, वेटरन नरेंद्र सिंह यादव, वेटरन अशोक शर्मा, वेटरन विशाल जोशी, वेटरन बृजेश कुमार राठौर, पूर्व जिला संयोजक सूबेदार सुरेश चन्द्र राठौर, वेटरन हरगोविंद ओझा, वेटरन मनोज दीक्षित, वेटरन धर्मेंद्र सिंह राजावत, वेटरन बलराम ओझा, वेटरन ताज भान सिंह परमार, वेटरन सत्येंद्र कुमार शर्मा, वेटरन जितेंद्र जाट, वेटरन शिवकुमार समाधिया, वेटरन कैलाश सिंह यादव, वेटरन जयकुमार शर्मा,वेटरन मोहन सिंह राजपूत, वरिष्ठ समाजसेवी स्काउट कमिश्नर पंडित प्रेम प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी पंडित बालमुकुंद पुरोहित, वरिष्ठ सामाजिक न्याय कार्यकर्ता पंडित हरिवंश त्रिवेदी को माला और साल से सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री प्रहलाद भारती ने शहीद तात्या टोपे को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी कर्मस्थली को प्रणाम किया अपने संबोधन में कहा कि भारतीय सेना के कारण ही हम लोग चैन की सांस लेते हैं हम शहीदों, वीर नारियों, पूर्व सैनिकों, विधवाओं को नतमस्तक होकर प्रणाम करते हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इंडियन वेटरन्स आर्गेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष वेटरन चन्द्र प्रकाश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि इन्डियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष वेटरन जोगेन्दर सिंह सेंगर ने जो बीज बोया था वह आज इन्डियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन के रूप में विशाल वट वृक्ष बन चुका है हमारा संगठन बिना किसी भेदभाव, रंग-भेद से दूर राष्ट्रीय एकता, समरसता, मानवता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है हमारी सेना के अदम्य साहस, शौर्य और कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन, देश भक्ति के कारण ही हमारा देश, प्रदेश, फैक्ट्रियां, मकान प्लॉट, व्यापार, धन संपत्ति, आन, वान और शान के साथ हम सब भारतीय सुरक्षित है, नहीं तो आप यूक्रेन की हालत देख लो।

उन्होंने कहा कि इन्डियन आर्मी हमारे शहीदों और वेटरन्स के त्याग , बलिदान एवं कुशल नेतृत्व के कारण ही आज हमारी सेना विश्व की सबसे अग्रणी सेना है जिसकी क्षमता 1962, 1965, 1971, कारगिल की लड़ाई तथा ऑपरेशन सिंदूर में देखने को मिली।

इस अवसर पर वेटरन चन्द्र किशोर चतुर्वेदी, वेटरन हिमायतुल्लाह खान, वेटरन विशाल जोशी, प्रसिद्ध समाजसेवी हरवंश त्रिवेदी जी ने अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रभा शर्मा, श्रीमती बबीता शर्मा, श्रीमती उपमा दीक्षित, आयुष त्रिपाठी फील्ड रेजीमेंट के कैप्टन अंकुश झा, फील्ड एम्बुलेंस के  मेजर डॉ अखिल जॉर्ज के साथ-साथ शहर के गणमान्य समाजसेवी, वीरनारी, पूर्व सैनिक, पूर्व सैनिकों की विधवाएं ,बालक , बालिका उपस्थित रहे संचालन सूबेदार अमृतलाल यादव ने किया कैप्टन अंकुश झा ने आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म