चार जुआरियों को जुआ खेलते बदरवास पुलिस ने रंगे हाथो पकडा - Badarwas



बदरवास - कोलारस परगना क्षेत्र के थाना बदरवास पुलिस द्वारा जुआ के खिलाफ कार्यवाही करते हुये चार जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथो पकडकर नगद 1800 रूपये जप्त किये गये।


जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में जुआ सट्टा के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने की निर्देश थाना प्रभारियो को दिये गये दिनांक 22.01.26 को थाना बदरवास थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित दुबे द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना बदरवास की पुलिस टीम गठित की जाकर तत्काल कार्यवाही की जाकर विभिन्न स्थानो पर दबिग दी जाकर घुरवार गुना सर्विस रोड बदरवास के पास आरोपी मिथून पुत्र मोहन प्रसाद जाति राठौर उम्र 35 साल निवासी घुरवार रोड बदरवास, भैयालाल पुत्र कैलाश जाति साहू उम्र 30 साल निवासी इन्दा कालोनी बदरवास, रामबली पुत्र महेश जाति राठौर उम्र 37 साल निवासी घुरवार रोड बदरवास, कल्याण पुत्र चम्पालाल जाति कुशवाह उम्र 30 साल निवासी बडी घुरवार थाना नई सराय जिला अशोकनगर को घुरवार गुना सर्विस रोड बदरवास के पास से जुआ खेलते रंगे हाथो पकडा गया जुआरियो से कुल 1800 रूपये एवं ताश की गड्डी जप्त की गयी है।


उक्त आरोपी की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी निरी रोहित दुबे उनि रंगलाल मेर सउनि राकेश शिवहरे सउनि रघुवीर सिंह मखेनिया सउनि जगदीश पाराशर सउनि गोपाल बाबू प्रआर गोविंद भदौरिया आर सदन सैनिक मनीष सैनिक बेदप्रकाश आर चालक दीनू रघुवंशी की मुख्य भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म