देश और सनातन के खिलाफ राष्ट्र विरोधी चला रहे हैं कुचक्र :- नारोलिया
बदरवास - राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर जनजागरण हेतु आयोजित हिंदू सम्मेलन के क्रम में बदरवास खंड के मंडल केंद्र पीरौंठ में विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य वक्ता अभाविप के विभाग संगठन मंत्री देशराज नारोलिया सहित महंत प्रहलाद दास देवरा महाराज, लक्ष्मण गिरी, भगतराम जी सहित साधु संतों, मातृ शक्ति और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों ने सहभागिता की।कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा तथा सामाजिक समरसता को मजबूत करना रहा।
सम्मेलन का शुभारंभ महापुरुषों की पूजा और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया
बदरवास के पीरौंठ में आयोजित हिंदू सम्मेलन के मुख्य वक्ता अभाविप के विभाग संगठन मंत्री देशराज नारोलिया ने विशाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू समाज के संगठित होने से समर्थ और सशक्त राष्ट्र का निर्माण होगा और इसके लिए हम सभी को राष्ट्र सेवा का ध्येय बनाकर भारतमाता के लिए अपने समर्पित भाव का प्रकटीकरण करना होगा।
उन्होंने कहा कि हमारे देश को बांटने के कुत्सित प्रयास लगातार हो रहे हैं लेकिन सनातन ऐसी परंपरा है जो किसी के भी प्रति द्वेष भावना नहीं रखती बल्कि राष्ट्र, समाज, देशभक्ति और मानवता को जोड़ने का कार्य करती है राष्ट्र विरोधी तत्वों को मुंहतोड़ जवाब हम सबको देना ही होगा।
सनातन संस्कृति के संवर्धन हेतु हम सभी को हम सभी को समन्वय से कार्य करना नितांत आवश्यक है हमें समरसता का भाव रखते हुए हिन्दू समाज के कल्याण और एकता के लिए समर्पित भाव से काम करना होगा नारोलिया ने पंच परिवर्तन से राष्ट्र परिवर्तन विषय पर विस्तार से अपनी बात रखी हिंदू सम्मेलन में संपूर्ण क्षेत्र के गांव गांव से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

