समय-सीमा पत्रों की शिकायतों का करें त्वरित निराकरण- कलेक्टर - Shivpuri



शिवपुरी - कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने सोमवार को आयोजित अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक में विभिन्न विभागों के समय सीमा पत्रों एवं सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा की बैठक में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को लंबित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, संतोषजनक तथा समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। 

जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय राज, अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला, एसडीएम शिवपुरी आनंद राजावत, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर सहित सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कलेक्टर चौधरी ने कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के पालन प्रतिवेदन के संदर्भ में सभी विभागों को निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप ठोस प्रगति सुनिश्चित करने तथा नियमित मॉनिटरिंग के माध्यम से परिणामोन्मुखी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उन्होंने राजस्व विभाग को नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन एवं फॉर्मर रजिस्ट्री से संबंधित प्रकरणों में तेजी एवं पारदर्शिता के साथ प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि इन कार्यों के प्रभावी निष्पादन से शिवपुरी जिले की रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार लाया जाए।

उन्होंने इस दौरान संबंधित अधिकारी से हैप्पी सीडर एवं सुपर सीडर का किसानों द्वारा किए जा रहे उठाव के संबंध में जानकारी ली एवं नरवाई की घटनाओं के संबंध में संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिले के पात्र हितग्राहियों को पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि लोहापीटा जनजाति के हितग्राही जो जिले के मगरौनी, दिनारा, चंदनपुरा, पडोरा एवं बैराड़ क्षेत्र में निवास करते है, उनको इस योजना का लाभ दिलाया जाए। उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना के प्रकरणों की भी जानकारी ली और बैंकों में पास उपस्थित प्रकरणों को स्वीकृत कराएं। इस योजना अंतर्गत नए आवेदकों से भी आवेदन कराए जाए। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म