फ़ोरलाइन पर बस और ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत, 12 लोग घायल - Kolaras

कोलारस - शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में बुधवार - गुरुवार की रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. फ़ोरलाइन एनएच-46 पर भड़ौता ब्रिज के पास स्लीपर कोच बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई हादसे में कुल 12 लोग घायल हो गए, जिनमें दोनों वाहनों के चालक भी शामिल हैं।

टक्कर इतनी तेज थी कि बस और ट्रक के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हादसे के बाद बस में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए इमरजेंसी गेट का सहारा लेना पड़ा बस में सवार करीब 10 यात्रियों को चोटें आई हैं सभी घायलों को एंबुलेंस से शिवपुरी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
ग्वालियर से इंदौर जा रही थी बस

जानकारी के अनुसार स्काई बस सर्विस की बस ग्वालियर से इंदौर जा रही थी ट्रक गलत दिशा से आ रहा था जिससे टक्कर हो गई। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि हाईवे की हालत खराब होने और घने कोहरे के कारण दृश्यता कम थी, जिससे यह हादसा हुआ।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई सूचना मिलते ही कोलारस पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म