कोलारस - शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले थाना कोलारस पुलिस ने चोरी के अपराध मे तुरंत कार्यवाही करते हुये चोरी गये माल को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा सम्पूर्ण जिले में अपराध की रोकथाम, गुण्डा एवं अपराधियों की धर पकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस संजीव मिश्रा के मार्गदर्शन में चोरी के मामले मे कार्यवाही करते हुये चोरी गये माल को बरामद कर अपराधी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।
फरियादी विवेक खटीक पुत्र रामजीलाल खटीक उम्र 28 साल निवासी कोलारस ने अपने घर जाकर देखा कि नीचे तलघर का ताला टूटा हुआ है, तलघर के अंदर देखा तो तलघर में रखी ट्रैक्टर की बैटरी लाल रंग एवं दो पीतल की परात बजन करीबन 10 कि.ग्राम. कुल कीमती करीब 12000 रूपये की नहीं थी फिर आस पास देखा और मम्मी से पूछा तो कोई पता नही चला कोई अज्ञात चोर बैटरी व परात अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की जिस पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
दौराने विवेचना मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एबी रोड कोलारस पर यात्री प्रतिक्षालय के पास एक लङका जो काली जैकेट पहने है उसके पास प्लास्टिक के कट्टा मे कुछ संदिग्ध अवस्था मे सामान रखा हुआ है जिसे जाकर चैक किया तो एक लङका मुखबिर के बताये स्थान यात्री प्रतिक्षालय के पास बनी पुलिया पर खडा मिला जिससे जाकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राहुल पुत्र केशव तिवारी उम्र 23 साल निवासी गोपालपुर हाल करोंदी कालोनी शिवपुरी का होना बताया जिसके पास रखे प्लास्टिक के कट्टे को खोलकर चैक किया तो उसमे दो पीतल के थाल जिसमे एक बङा थाल मुडी हुई अवस्था मे एवं एक छोटा थाल सावित अवस्था मे मिला जिसे विधिवत बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
इनकी रही सरायनीय भूमिका- थाना प्रभारी गब्बरसिंह गुर्जर, सउनि अमृतलाल भिलाला, प्रआर. 142 नरेश यादव, प्रआर. 15 रघुवीरसिंह, प्रआर. 782 सुधीरसिंह, प्रआर. 228 उदयसिंह तोमर, आर. 88 पुष्पेन्द्र रावत की सराहनीय भूमिका रही है।
Tags
Kolaras
