कोलारस पुलिस की बड़ी कार्यवाही- सनसनीखेज चोरी का तीसरा आरोपी गिरफ्तार - Kolaras



कोलारस - शिवपुरी जिले के कोलारस पुलिस थाने में दिनांक 27.07.2025 को फरियादी गिरीश कुमार जैन निवासी सदर बाजार कोलारस के द्वारा थाने पर सूचना दी कि दिनांक 26/27.07.2025 की मध्य रात्रि में सुबह 05.00 बजे उनकी दुकान का पडोसी ने बोला कि सोने चांदी की दुकान की सटर टूटी हुई है मौके पर जाकर देखा तो दुकान में रखे इस्तेमाल कुछ चांदी व सोने के आभूषण पायल, करधौनी, कडे, चूडा, मंगलसूत्र, टोक्स आदि के आभूषण कीमती करीब 01 करोड रुपये के चोरी हो जाने की रिपोर्ट लेख कराई थी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 285/2025 धारा 331 (4),305(ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

दिनांक 24.01.2026 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गिरीश जैन की दुकान से चोरी का आरोपी संजय रावत पडोरा चौराहे पर कही भागने की फिराक में खडा हैं सूचना पर टीम सौरभ तोमर एवं उनका स्टाफ पडोरा पहुचे उक्त खडा व्यक्ति पुलिस की गाडी को आता देखकर भागा तो उनि0 सौरभ तोमर की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा और थाना लाकर पूछताछ की तो उसने गिरीश जैन नि० सदर बाजार कोलारस के सोने चांदी की दुकान में अपने भाई जानकी रावत व साथी अभिषेक रावत तथा अमन रावत के साथ मिलकर चोरी करना बताया।

आरोपी संजय रावत से मौके पर पुलिस फोर्स एवं पंचान के जाकर जप्ती की कार्यवाही की गई तो करीबन 01 किलो चांदी के आभूषण जप्त किये गये हैं जिनकी कीमत करीब 3 लाख 20 हजार रुपये है इससे पूर्व में दो आरोपी अमन रावत व अभिषेक रावत से 01 करोड 53 लाख रुपये के 46 किलो चांदी व सोने के आभूषण जप्त किये जा चुके हैं फरार आरोपी जानकी रावत की सरगर्मी से तलाश जारी हैं।

उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर, उनि0 सौरभ तोमर, प्र.आर. उदय सिंह, प्र.आर. रविन्द्र बुन्देला, आर. राहुल परिहार, आर, पुष्पेन्द्र रावत, आर. शिववीर, आर. रामसिंह पटेलिया, आर. मनोज कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म