कोलारस - शिवपुरी जिले की नगर परिषद कोलारस में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को प्रथम किस्त का भुगतान किया जा रहा है इसी क्रम में यह जानकारी सामने आई है कि कुछ भ्रष्टाचारी, असामाजिक तत्वों द्वारा प्रथम किस्त भुगतान के बदले अवैध रूप से धनराशि की मांग की जा रही है वही सीएमओ भार्गव ने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की आवास कुटीर के नाम पर किसी भी व्यक्ति द्वारा कमीशन की मांग की जा रही है तो तत्काल इसकी सूचना सीएमओ से करे आपकी किस्त भी डाली जायेगी और कमीशन खोर व्यक्ति के तत्काल होगी कार्यवाही।
इस संबंध में नगर परिषद कोलारस के मुख्य नगर पालिका अधिकारी रमेश कुमार भार्गव ने स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार की रिश्वत लेना या देना पूर्णतः अवैध है यदि नगर परिषद का कोई कर्मचारी या कोई बाहरी दलाल पहली किस्त भुगतान के बदले पैसे की मांग करता है, तो इसकी शिकायत सीधे सीएमओ के मोबाइल नंबर 9893360784 पर की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी साथ ही शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने योजना के सभी पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की रिश्वत न दें और ऐसी किसी भी मांग की सूचना तत्काल नगर परिषद को दें।
Tags
Kolaras
