इलेक्ट्रिक स्कूटी में चार्जिंग के दौरान हुए शॉट शर्किट से लगी आग, दो स्कूटी जली - Kolaras


कोलारस - कोलारस नगर के लोधी मोहल्ला स्थित एक धाकड परिवार के मकान की एक दुकान में स्‍कूटी चार्जिंग के दौरान अचानक से चा‍र्जर में शॉट शर्किट हुआ और इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई जिसके बाद स्‍कूटी में आग लग गई साथ ही एक ओर पास रखी इलेक्ट्रिक स्कूटी जलकर हुई खाक।



जानकारी के अनुसार कोलारस के लोधी मोहल्ला में निवासरत मजबूत धाकड़ एवं प्रदीप धाकड़ की इलेक्ट्रिक स्कूटी में उस समय अचानक आग लग गई जब स्कूटी चार्जिंग पर लगी हुई थी आग इतनी तेजी से फैली कि पास में खड़ी एक ओर इलेक्ट्रिक स्कूटी भी इसकी चपेट में आ गई हालांकि आग को मौके पर लोगों ने बाल्टियों से पानी भर के बुझाने का प्रयास असफल रहा और दोनों स्कूटी जलकर खाक हो गईं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म