रन्नौद - शिवपुरी जिले के कोलारस परगना क्षेत्र की रन्नौद तहसील के ग्राम खरैह में चौधरी स्व. केहरि सिंह रघुवंशी की जयंती के अवसर पर 21वें नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार शिविर श्री सद्गुरु सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित हुआ नेत्र शिविर में 220 मरीजों की जांच की गई, जिनमें से 105 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु श्री सद्गुरु सेवा ट्रस्ट भेजा गया।
शिविर के कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, पूर्व विधायक प्रगीलाल जाटव सहित ब्लॉक एवं जिला स्तर के कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे शिविर के आयोजक धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी, अर्जुन सिंह रघुवंशी, सोनू भैया एवं विजय केहरी सिंह रघुवंशी (मोनू भैया) सहित ग्राम के अनेक लोग उपस्थित है तथा डॉ. की उपस्थित में शिविर के माध्यम से जरूरत मंदो द्वारा शिविर का लाभ उठाया।
Tags
rannod
