कोलारस - शिवपुरी जिले के कोलारस परगना क्षेत्र के इंदार पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम इमलावदी की है जहां एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है यहां घर में घी को लेकर सास-बहू के बीच झगड़ा हो गया इसी झगड़े के बाद बहू ने ऐसा कदम उठाया जिससे पूरा परिवार बिखर गया है।
बहु ने गुुुुस्से में आपा खोकर खाया जहर
झगडे के बाद बहु ने घर में रखी जहरीली दवा खा ली परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक सांसें थम चुकी थीं और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया महिला अपने पीछे दो नन्ने बच्चे छोड गई और गुस्से में उठाए उसके खुदकुशी के कदम ने दोनों बच्चों से मां का प्यार-आंचल हमेशा के लिए छीन लिया है सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ की दी है।
पति के घर से बाहर जाते ही सास-बहू में हुआ झगड़ा -
घटना जिले के कोलारस परगना क्षेत्र के पुलिस थाना इंदार क्षेत्र के ग्राम इमलावदी की है जहां धनपाल जाटव अपनी पत्नी दो बच्चों व मां के साथ घर में रहता था घर में पारिवारिक विवाद होने के कारण सास-बहू ने अपनी-अपनी रसोई अलग कर रखी थी।
घी को लेकर विवाद सास-बहू, तू-तू मैं-मैं के बाद बहू ने खाया जहर हुई मौत
सुबह-सुबह धनपाल की मां यानी सोनम की सास ने उससे थोड़ा सा घी मांगा लेकिन सोनम ने मना कर दिया लेकिन बाद में पति धनपाल के कहने पर सोनम ने थोड़ा सा घी सास को दे दिया इसके बाद उसने सोनम की इच्छा के खिलाफ जाकर मां को थोड़ा सा और घी दे दिया जो पत्नी सोनम को पसंद नहीं आया और सोनम का गुस्सा सातवे आसमान पर जा पहुंचा इसी बात को लेकर सोनम विवाद करने लगी जिसके कारण पति घर से बाहर चला गया इसके बाद बहू सोनम और सास के बीच घर में विवाद बड गया और सोनम का गुस्सा सातवे आसमान पर हो गया और उसके बाद सोनम ने घर में रखी जहरीली दवा खा ली।
जहर खाकर दी जान
पति धनपाल के मुताबिक मां से हुए विवाद के दौरान सोनम ने गुस्से में घी का डिब्बा फेंक दिया और फिर कमरे में जाकर घर में रखी जहरीली दवा खा ली तबीयत बिगड़ने पर परिजन ने उसे बताया तो वो तुरंत परिवार के साथ सोनम को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने सोनम को मृत घोषित कर दिया धनपाल ने बताया कि उनकी शादी साल 2018 में हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं पुलिस ने सोनम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
Tags
Kolaras
