इस सफल आयोजन में चिरोला धाम सेवा समिति एवं आयोजक रामस्वरूप रावत (रिझारी) की रही महत्वपूर्ण भूमिका
कोलारस - कोलारस के ग्राम कार्या पर स्थित पावन चिरोला धाम में श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ का आयोजन 20 से 22 जनवरी 2026 तक श्रद्धा, संस्कृति और शौर्य के अद्भुत संगम के रूप में भव्यता से सम्पन्न हुआ। तीन दिवसीय कार्यक्रम में जहां एक ओर भक्ति भाव से ओतप्रोत धार्मिक आयोजन हुए, वहीं दूसरी ओर परंपरागत खेलों, विशेषकर विशाल कुश्ती दंगल ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। इस सफल एवं अनुकरणीय आयोजन में चिरोला धाम सेवा समिति एवं आयोजक रामस्वरूप रावत (रिझारी) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ 20 जनवरी को प्रातः श्री सुन्दर काण्ड के पाठ से हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर प्रभु श्रीराम के चरणों में अपनी आस्था अर्पित की। इसके बाद 20 एवं 21 जनवरी को आयोजित कबड्डी प्रतियोगिताओं ने युवाओं में जोश और प्रतिस्पर्धा की भावना का संचार किया आयोजन का सबसे बड़ा और आकर्षण का केंद्र 22 जनवरी को आयोजित कुश्ती दंगल रहा। परंपरागत अखाड़े में आयोजित इस दंगल में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे राज्यों से आए नामचीन पहलवानों ने भाग लिया खास बात यह रही कि महिला पहलवानों ने भी अखाड़े में उतरकर अपनी ताकत, तकनीक और आत्मविश्वास से दर्शकों को चौंका दिया पहलवानों के दांव-पेंच, ताकतवर पकड़ और सांस रोक देने वाले मुकाबलों ने पूरे क्षेत्र में रोमांच का माहौल बना दिया ग्रामीण अंचल में इस स्तर का कुश्ती आयोजन खेल संस्कृति को जीवंत करने का सशक्त उदाहरण बना।
इसके साथ ही नाल उठाने जैसी पारंपरिक ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और ग्रामीण खेलों की समृद्ध परंपरा को मंच प्रदान किया रात्रि में आयोजित कन्हैया गान एवं भजन संध्या ने पूरे परिसर को भक्तिरस में डुबो दिया, जहां श्रद्धालु देर रात तक भजनों में झूमते रहे।
इस सफल एवं अनुकरणीय आयोजन में चिरोला धाम सेवा समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही इस अवसर पर जिला पंचायत प्रतिनिधि अमित यादव (श्योपुर), रावत समाज जिला अध्यक्ष हंसराज रावत, डॉ. जगदीश धाकड़, जगराम पटेल, रामू धाकड़, डीजे धाकड़, मंडल अध्यक्ष कुवेर धाकड़, डॉक्टर राधावल्लभ श्रीवास्तव, आदि शंकर धाकड़, जगदीश बाबा तथा सरपंच सोवरन सिंह गुर्जर (सेमरी), मंडी प्रतिनिधि भूपत सिंह गुर्जर, अवतार सिंह गुर्जर, मंगल सिंह गुर्जर, गोपाल सिंह धाकड़ (चंदनपुर) सहित हजारों लोगों ने प्रतिदिन उपस्थित रहकर आयोजन को सफल बनाया कार्यक्रम का संचालन रामनिवास शुक्ला एवं आभार प्रदर्शन निरंजन सिंह रिझारी सरपंच द्वारा किया गया।
