शिवपुरी - कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश के क्रम मे जिला परियोजना समन्वयक दफेदार सिंह सिकरवार, एपीसी मुकेश पाठक के मार्गदर्शन में बीआरसीसी के पी जैन के द्वारा विकासखंड कोलारस में शा.मा.वि. जगतपुर कोलारस पर अंग्रेजी विषय के माध्यमिक शिक्षको एवं अतिथि शिक्षको की शून्य निवेश पर नवाचार कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमे विकासखंड कोलारस के सभी माध्यमिक विधालय में अंग्रेजी पढ़ाने बाले माध्यमिक शिक्षक एवं अतिथि शिक्षको ने सम्मलित होकर शून्य निवेश पर नवाचार कर बच्चो को अंग्रेजी विषय में कैसे रूचि लायी जाए, अंग्रेजी विषय का स्तर, रिजल्ट सुधार व नवीन तकनीकी और नवाचार के माध्यम से छात्रों के गुणवत्ता स्तर को कैसे सुधार किया जाए इस पर चर्चा की गयी।
बीआरसी केपी जैन ने बताया कि डीईओ शिवपुरी के आदेशानुसार शीत लहर के चलते दो दिवस से नर्सरी से कक्षा 8 तक के छात्र छात्राओ को विद्यालय नही आना था इसलिए आज नवाचार अंतर्गत अंग्रेजी के शिक्षको को अंग्रेजी विषय जल्द कैसे समझे व परीक्षा उपयोगी टिप्स नवाचार कर दिये गये।
कार्यशाला में बीएसी दीपक भगोरिया, गजेन्द्र धाकड़, श्रीलाल जाटव, अरविन्द सगर एवं अग्रेजी विषय के मास्टर ट्रेनर युसूफ खान, सत्यम गुप्ता, जगदम्बा प्रसाद, अजय जैन, अनामिका शर्मा एवं समस्त अंग्रेजी विषय के शिक्षक ,अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे।

