कोलारस - कोलारस के जगतपुर में श्याम फिजियोथेरेपी सेवा का शुभारम्भ सेवानिवृत डीएचओ डॉ हरिवल्लभ शर्मा एवं समाजसेवी, वरिष्ठ भाजपा नेता ओ०पी० भार्गव द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया।
जानकारी के अनुसार जगतपुर स्थित संजीविनी क्लिनिक के पास नगर के लोगो को फिजियोथेरेपी की सेवाऐं देने के लिये डॉ रांगिनी कोरकू वीपीटी ' एमपीटी न्यूरोलोजी द्वारा दी जाएगी।
डीएचओ डॉ हरिवल्लभ शर्मा ने कहाँ कि कोलारस में फिजियोथेरेपी सेवा नही थी डॉ रांगिनी ने इस कमी को पूरा किया है फिजियोथेरेपी से गर्दन दर्द, कमर दर्द, घुटनों का दर्द, फ्रोजन शोल्डर, साइटिका दर्द न्यूरो फिजियोथोरी से इलाज होगा ।
समाज सेवी एवं वरिष्ठ नेता ओ०पी० भार्गव ने कहाँ मैं डॉ रांगिनी ने सराहनीय कदम उठाया अव स्थानीय अस्वस्थ्य लोगों को बहार नही जाना पड़ेगा क्यों कि फि जियोथेरेपी का इलाज कोलारस में हो सकेगा इस मौके पर स्वा० विभाग के कर्मचारी एवं डॉक्टर्स एवं परिवारजन इष्ट मित्र इस कार्यक्रम में मौजुद रहे।
