रन्नौद - शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र में स्थित माढा घाटी पर शुक्रवार सुबह रन्नौद तहसीलदार का बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया इस हादसे में वाहन चालक सहित दो लोग घायल हो गए राहत की बात यह रही कि घटना के समय रन्नौद तहसीलदार कल्याण सिंह जाटव वाहन में मौजूद नहीं थे।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे के कारण कोलारस में नायाब तहसीलदार आशीष जैन की ड्यूटी लगाई गई थी इसी वजह से रन्नौद तहसीलदार की बोलेरो को रन्नौद से कोलारस बुलाया गया था वाहन मालिक रामस्वरूप धाकड़ और ड्राइवर रन्नौद रेस्ट हाउस से डीजल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप की ओर जा रहे थे तहसीलदार ने बुलाया था वाहन माढा घाटी से गुजरते समय एक बाइक को बचाने के प्रयास में बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई।
दुर्घटना के समय वाहन ड्राइवर नहीं, बल्कि वाहन मालिक रामस्वरूप धाकड़ स्वयं गाड़ी चला रहे थे हादसे के बाद, केंद्रीय मंत्री सिंधिया के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे रन्नौद मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा, पार्षद राजकुमार रजक और श्याम मौके पर रुके उन्होंने पलटे हुए वाहन से दोनों घायलों को बाहर निकाला और तत्काल दूसरे वाहन से अस्पताल पहुंचाया रन्नौद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
