खनिज दल ने दबरासानी में 160 घ.मी. खनिज रेत जप्त कर पनडुब्बी को किया नष्ट - Shivpuri


शिवपुरी - कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी कार्यवाही हेतु गतदिवस रात्रिकालीन ग्राम दबरासानी तहसील करैरा में अवैध रेत उत्खनन की प्राप्त शिकायत प्राप्त होने पर खनिज अधिकारी राम सिंह उईके एवं प्रभारी खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास द्वारा खनिज दल के साथ मौका निरीक्षण कर 160 घ.मी. खनिज रेत जप्त कर पनडुब्बी को नष्ट किया।    


निरीक्षण के दौरान ग्राम दबरासानी में रेत उत्खनन में संलिप्त पनडुब्बी पाई गई जिसे कुछ लोग नदी से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे तभी खनिज दल को देख मौके से भाग गये। मौके पर कई ग्रामीण जनों से पनडुब्बी के संबंध में जानकारी चाही गई परन्तु किसी भी व्यक्ति द्वारा पनडुब्बी के संबंध में जानकारी नहीं दी गई। अतः पनडुब्बी पर किसी भी व्यक्ति द्वारा मालिकाना हक नही जताने पर अज्ञात की स्थिति मे उक्त पनडुब्बी को मौके पर ही नष्ट किया गया तथा पनडुब्बी के समीप ही उत्खनित की हुई खनिज रेत के 02 अलग-अलग स्थानों पर 20 से 25 मीटर की दूरी पर ढेर पाये गये जिसमे क्रमशः लगभग 100 घ.मी. एवं 60 घ.मी. कुल 160 घ.मी. खनिज रेत पाई गई। रेत को मौके से जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। साथ ही रेत उत्खननकर्ताओं के संबंध मे जानकारी प्राप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। इससे पूर्व भी खनिज विभाग द्वारा सूचना के आधार पर तहसील करैरा के ग्राम मछावली में भी एक अन्य पनडुब्बी को नष्ट किया किया था एवं 80 घ.मी. रेत खनिज का अवैध उत्खनन / भण्डारण का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है कलेक्टर के आदेशानुसार खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म