कृषि छात्रों ने कृषि उद्यमिता में नए स्टार्टअप के लिए किया शैक्षणिक भ्रमण - Shivpuri

शिवपुरी - कृषि महाविद्यालय ग्वालियर के छात्र दल द्वारा जिले में कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी के समन्वय में कृषि उद्यमिता एवं नए स्टार्टअप के शैक्षणिक अध्ययन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिले के विभिन्न स्थानों पर कृषि छात्रों के दल द्वारा डॉ पुनीत कुमार प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी के निर्देशन में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.एम.के.भार्गव के साथ शैक्षणिक भ्रमण करते हुए कृषि और सहयोगी उद्यम में पशुपालन और नस्ल सुधार के लिए भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र बडोदी पर भदावरी भैंस की नस्ल सुधार परियोजना को देखा।
भदावरी भैंस के दूध में अधिकतम मात्रा में वसा 13 प्रतिशत पाए जाने की गुणवत्ता के बारे में भी समझा। यह नस्ल संरक्षित दृष्टिकोण से सुधार परियोजना के रूप में संचालित भी की जा रही है वही कृषि के सहयोगी उद्यम मुर्गीपालन के ब्रायलर उत्पादन इकाई का ग्राम बांसखेड़ी में प्रगतिशील किसान प्रेमसिंह भुल्लर के फार्म पर आय-व्यय अध्ययन के साथ देखा उनके प्रक्षेत्र पर कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी द्वारा लगाए गए प्रक्षेत्र प्रयोग परीक्षण में प्राकृतिक खेती से गेहूं उत्पादन एवं अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन में सरसों की उन्नत प्रजाति आर एच 1975 के जीवंत प्रदर्शन को भी देखा और कृषकों के साथ अनुभवों को साझा किया। 
शिवपुरी जिले के प्राकृतिक संसाधन जैवविविधता और वानिकी में रोजगार की दृष्टि से माधव टाइगर रिजर्व का भी शैक्षणिक दृष्टि से भ्रमण किया जलीय खरपतवार के नियंत्रण के यांत्रिक तरीके के बारे में समझा वही प्राकृतिक संसाधनों को बचाए जाने के लिए तकनीकियों के आत्मसात करने के लिए जिज्ञासाओं के माध्यम से अनुसंधान और प्रसार की नई संभावनाओं के बारे में भी दृष्टिकोण बनाया। इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण अध्ययन छात्रों के साथ-साथ आने वाले समय में जिले के कृषकों एवं जनसामान्य के लिए भी नए कृषि उद्यम और स्टार्टअप की राह के रूप में उपयोगी होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म