निशुल्क कैंसर परीक्षण शिविर पूर्व विधायक स्व रामसिंह दादा की स्मृति में रविवार 11 जनवरी को ग्राम ख़तौरा में आयोजित होगा - Kolaras


मेमो ग्राफी एवं पुरूषों के प्रेस्टोड कैंसर की जांच सहित विभिन्न जांचें होगी निःशुल्क

कोलारस - तथागत फाउंडेशन शिवपुरी द्वारा कैंसर के प्रति जागरूकता और रोकथाम के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए 11 जनवरी रविवार को कोलारस विधानसभा क्षेत्र खतौरा में पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेता स्वर्गीय रामसिंह यादव की स्मृति में वृहद निःशुल्क कैंसर परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा,यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पंजीयन प्रारंभ कर दिए जाएंगे तथा चिकित्सकों द्वारा मरीजों का परीक्षण एवं उपचार हेतु परामर्श दिया जाएगा। इस शिविर में ग्वालियर के कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान का महत्वपूर्ण योगदान है। 

तथागत फाउंडेशन के संरक्षक डॉ. पी. के. खरे और अध्यक्ष आलोक एम. इंदौरिया ने बताया कि तथागत फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से कैंसर के क्षेत्र में बिना किसी सरकारी अनुदान के काम कर रही है और दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसे शिविरों का आयोजन करती रही है। इसका मुख्य उद्देश्य कैंसर का शुरुआती अवस्था में ही पता लगाना और जरूरतमंदों को उचित उपचार तक पहुंच प्रदान करना है।

उन्होंने बताया कि शिविर में महिलाओं के लिए स्तन कैंसर की जांच मैमोग्राफी,गर्भाशय कैंसर के लिए पेप स्मीयर और पुरूषों के प्रेस्टोड कैंसर पीएसए की जांच चिकित्सक सलाह पर की जाएगी। अन्य कैंसर के लिए एफएनएसी,बायोप्सी जैसी महत्वपूर्ण जांचें बिल्कुल निःशुल्क उपलब्ध होगी। 

ग्वालियर कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान से आएंगे चिकित्सक 
डॉ रजनी अग्रवाल स्त्री कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ अश्वनी बघेल, हेड एंड नेक सर्जन,डॉ देवराज सिंह, कैंसर सर्जन, डॉ तितिक्षा, हेड एंड नेक सर्जन, डॉ संजना, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सहित 20 लोगों की टीम आएगी। 

इस दौरान तथागत फाउंडेशन के श्रीमती पुष्पा खरे,स्वेता गंगवाल, आकांक्षा गौड़, श्रीमती प्रीति जैन, श्रीमती नम्रता गौतम,भरत अग्रवाल, लवलेश जैन चीनू, हरवीर सिंह चौहान, राजेन्द्र राठौर, संतोष शिवहरे, मथुरा प्रसाद गुप्ता,रवि गोयल, पंकज जैन, राजेश गुप्ता राम, रामवीर गुर्जर ने सभी महिलाओं से इस महत्वपूर्ण शिविर का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।

सीएमएचओ डॉ संजय ऋषिवर के नेतृत्व में क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का अपेक्षित सहयोग मिल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म