ई-विकास प्रणाली के माध्यम से उर्वरक वितरण हेतु एग्रीस्टैक पोर्टल पर भूमि पंजीयन अनिवार्य - Shivpuri



शिवपुरी - जिले में कृषकों को उर्वरक का पारदर्शी, सुचारु एवं समयबद्ध वितरण सुनिश्चित करने हेतु शासन द्वारा ई-विकास प्रणाली के माध्यम से उर्वरक वितरण किया जा रहा है इस प्रणाली के अंतर्गत कृषक उर्वरक तभी प्राप्त कर सकेंगे, जब उनकी कृषि भूमि एग्रीस्टैक पोर्टल पर विधिवत पंजीकृत होगी।

एग्रीस्टैक पोर्टल पर भूमि पंजीयन होने के पश्चात आगामी खरीफ सीजन 2026 में जिले के कृषकों को उर्वरक का वितरण सुविधापूर्वक एवं बिना किसी असुविधा के किया जा सकेगा यह व्यवस्था उर्वरकों के समुचित आवंटन, कालाबाजारी की रोकथाम तथा पात्र कृषकों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

जिले के समस्त कृषकों से अपील की जाती है कि वे शीघ्रातिशीघ्र अपनी कृषि भूमि का पंजीयन एग्रीस्टैक पोर्टल पर कराना सुनिश्चित करें, ताकि खरीफ सीजन 2026 में उर्वरक प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो जिले में 4 दिसम्बर 2025 से आज दिनांक तक 21900 कृषकों द्वारा ई-विकास प्रणाली के माध्यम से टोकन जनरेट कर 17208 कृषकों ने 6222 मै. टन उर्वरकों का उठाव किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म