हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभ दिलाने सभी विभागों का आपसी समन्वय आवश्यक - कलेक्टर - Shivpuri



जिला स्तर पर स्वास्थ्य शिविर 17 से 24 मार्च तक आयोजित होगा

शिवपुरी - कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जनपद पंचायत करेरा अंतर्गत ग्राम स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारियों की कृषि उपज मंडी करेरा में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर हितग्राहियों को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाना सुनिश्चित करें उन्होंने समग्र पोर्टल को अद्यतन रखने एवं योजनाओं से वंचित पात्र हितग्राहियों को समग्र पोर्टल से जोड़ने पर विशेष जोर दिया कलेक्टर ने कहा कि यदि किसी हितग्राही का नाम समग्र पोर्टल में दर्ज नहीं है, तो वह शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाएगा इस कार्य में सतत निगरानी रखने के निर्देश समग्र अधिकारी को दिए गए।


समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ विजय राज, एसडीएम अनुराग निंगवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी डी.एस.जादौन, तहसीलदार कल्पना शर्मा, जनपद पंचायत सीईओ हेमंत सूत्रकार सहित समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं ग्राम स्तरीय मैदानी अमला उपस्थित रहा।

कलेक्टर ने 31 जनवरी तक गर्भवती महिलाओं के शत-प्रतिशत पंजीयन, समग्र एवं आधार अपडेट, आयुष्मान कार्ड, पोषण ट्रैकर, मुख्यमंत्री बाल आरोग्य कार्यक्रम, एनआरसी, संस्थागत प्रसव तथा सीएम हेल्पलाइन की विस्तृत समीक्षा की उन्होंने गर्भवती महिलाओं की संभावित प्रसव तिथि की सूची बीएमओ को बोर्ड पर प्रदर्शित करने तथा आदिवासी क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने के सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं निर्देश दिए उन्होंने जिले के ग्राम हातोद में शत प्रतिशत अस्पताल में डिलीवरी होने का उदाहरण भी दिया इसी तरह करेरा में भी होम डिलीवरी बिल्कुल ना हो इसके लिए पर्याप्त भ्रमण कार्यक्रम बना कर व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करे।

कलेक्टर ने बताया कि जिले में 17 से 24 मार्च 2026 तक जिला स्तरीय वृहद स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा इसके लिए पूर्व में स्क्रीनिंग एवं ऑनलाइन पंजीयन किया जाएगा शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक जरूरतमंदों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए उक्त शिविर में चिन्हित व गंभीर बीमारियों, ओपीडी आदि का इलाज बड़े अस्पतालों में किया जाएगा इस रजिस्ट्रेशन के लिए कोई शुल्क न ले, यह जन हित का कार्य है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषिस्वर ने बताया कि 28 जनवरी को सिरसौद, 5 फरवरी को दिनारा तथा 19 फरवरी को करेरा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे जिसमें लोग अपनी जांच पर्चा लेकर रजिस्ट्रेशन करा लें जिससे गंभीर व बड़ी बीमारियों का इलाज किया जा सके करेरा में 8 आधार सेंटर संचालित है यहां लोग अपने आधार अपडेट करा सकते है।

समीक्षा बैठक के अंत में कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ भी दिलाई गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म