रायपुर- राजधानी में शुक्रवार को आंखों में देश भक्ति का जज्बा का लिए तमाम युवा सड़क पर थे। वायु सेना में भर्ती का सपना संजोए छत्तीसगढ़ के 14 जिलों के युवा जोर लगाकर दौड़े। प्रदेश के
युवाओं के लिए 31 अगस्त से 14 सितंबर तक वायु सेना की सीधी भर्ती रैली में हो रही है। रायपुर में यह रैली 5 सितंबर तक चलेगी। अगले चरण में 3 सितंबर को अन्य जिलों के युवा शामिल होंगे।- भर्ती रैली वायु सैनिक चयन केंद्र भोपाल और जिला प्रशासन रायपुर के सहयोग से पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम साइंस कॉलेज परिसर में शुरू हुई है। इसमें राज्य के सभी जिलों के पात्र एवं इच्छुक पुरुष युवा भाग ले सकते हैं। भारतीय वायु सेना (सुरक्षा) के पदों पर भर्ती की जाएगी। पहले दिन इसमें दंतेवाड़ा, बस्तर, दुर्ग, रायगढ़, राजनांदगांव, धमतरी, महासमुंद, कांकेर, बीजापुर, सुकमा कोंडागांव, नारायणपुर, गरियाबंद, बालोद शामिल हैं। तीन सितंबर को बलौदाबाजार, बलरामपुर, बेमेतरा, बिलासपुर, जाजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम, कोरिया, कोरबा, मुंगेली, रायपुर, सरगुजा और सुरजपुर के युवा शामिल हो सकेंगे ।
इन डॉक्यूमेंट के साथ पहुंचा है
- भर्ती रैली में पहले से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए 10 पासपोर्ट आकार के नवीनतम रंगीन फोटो, दो सफेद लिफाफा, 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची, प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किया गया निवास व एनसीसी प्रमाण पत्र (यदि हो तो)। पहचान प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड अथवा वोटर कार्ड आदि की मूल प्रति एवं तीन-तीन स्वयं सत्यापित प्रतिलिपि के साथ उपस्थित होंगे। वायु सेना भर्ती रैली में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए दाल-भात सेंटर भी स्थापित किया जाएगा।