मिठाई को लेकर भोपाल नगर निगम अधिकारियों में हाथापाई

मिठाई को लेकर भोपाल नगर  निगम अधिकारियों में हाथापाई भोपाल- मानस भवन में निगम द्वारा एक कार्यक्रम में सोमवार को मिठाई के डिब्बे को लेकर प्रभारी एपीआरओ सीएम तिवारी और प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी (एचओ) राकेश शर्मा के बीच विवाद हो गया। विवाद बहस से शुरू होकर मारपीट तक पहुंच गया। समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। बताया जाता है कि मानस भवन में कार्यक्रम के बाद मिठाई के डिब्बे बच गए थे। मिठाई व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रभारी एपीआरओ तिवारी देख रहे थे। वहीं सफाई व्यवस्था का जिम्मा एचओ शर्मा संभाल रहे थे। शर्मा ने स्वास्थ्य शाखा के एक कर्मचारी को मिठाई के पैकेट दिलाने के लिए तिवारी के पास भेजा। लेकिन तिवारी ने शर्मा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। कर्मचारी ने शर्मा को इसकी जानकारी दी। यह सुनकर वे खुद तिवारी के पास पहुंचे। उन्हें भी तिवारी ने कहा कि तुम हमारे अफसर नहीं हो मैं आपकी क्यूं सुनूं। धीरे-धीरे बहस शुरू हो गई जो मारपीट तक पहुंच गई। बताया जाता है कि तिवारी की ओर से एचओ से मारपीट का प्रयास किया गया, इसके बाद एचओ के साथ मौजूद कर्मचारियों ने तिवारी से मारपीट कर दी। इस मामले में प्रभारी एपीआरओ तिवारी का कहना है बहसबाजी जरूर हुई है लेकिन मारपीट नहीं हुई। मैंने इस संबंध में अपने अधिकारियों को अवगत करा दिया है। वहीं एचओ शर्मा का कहना है कि तिवारी से उनका किसी तरह का विवाद नहीं हुआ। कार्यक्रम में महापौर आलोक शर्मा ने स्वच्छता सेविका बहनों का राखी बंधवाई। उन्होंने कहा कि सभी ईमानदारी से अपना काम करें। किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है। बहनों के स्वास्थ्य परीक्षण का जिम्मा निगम प्रशासन उठाएगा। महापौर ने शहर को स्वच्छता में नंबर वन पर लाने के लिए सहयोग मांगा। इस मौके पर सैकड़ों महिला स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहीं।इधर इसी कार्यक्रम में उस समय भी विवाद की स्थिति बनीं जब बहनों के लिए गंदी कचरा गाड़ी से मिठाई लेकर आए। बहनों को दिए जाने वाले मिठाई के पैकेट गाड़ी के उस हिस्से में रखकर लाए गए जहां आम दिनों में कचरा भरा जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म