नगर परिषद कोलारस में 19 लाख रूपयों से होगा तीन सीसी सडक़ो का निर्माण कार्य

कोलारस - कोलारस में नगर के विकास करने में कोई कसर नहीं रखूगाए  और आम जनता की भावनाओं का हमेशा सम्मान किया जायेगा, यह बात नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे ने बीते रोज बुधवार को वार्ड क्रं. 03 एवं 10 में तीन सीसी रोड़ एवं डब्ल्यूबीएम रोड का भूमिपूजन करते हुये कही यह तीनों सडक़ 19 लाख रूपये की लागत से बनाई जायेगी, कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष लक्ष्मीबाई कुशवाह ने की नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे ने वार्ड क्रं. 03 में पीएम रोड से गुंजारी नदी तक सीसी रोड़ का भूमि पूजन करते हुये कहां की यहा पर साढे चार लाख एवं साढे तीन लाख रूपये की लागत से सीसी रोड़ का निर्माण बारिश के बाद शुरू कराया जायेगा, वार्ड़ क्रं. 10 में एबी रोड़ से शीतला माता मंदिर तक सीसी रोड़ एवं डब्ल्यूबीएम रोड़ के भूमिपूजन भी किये, यह रोड़ 11 लाख रूपये की लागत से बनेगी। भूमिपूजन कार्यक्रम में सीएमओ प्रियंका सिंह, उपयंत्री सुनील पाण्डेय, जाहिद खान, पार्षद रेखा जाटव, भानू जाटव, महेश गुप्ता, राजकुमार भार्गव, अनंत सिंह जाट, रोहित बैरागी, रामबाबू निवौरिया, सहित पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन, होतम जाटव, अर्जुन राजे, पप्पू शर्मा आदि सम्मलित हुये । 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म