जगतपुर में स्थित शासकीय विद्यालय के बाहर लगा कचरे का ढेर

कोलारस- कोलारस में जगतपुर के शासकीय स्कूल के बाहर पड़ा कचरा सरकार जहां बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान चला रही है वही स्कूल में पदस्थ प्रधानाध्यापक से शिक्षक तक इस अभियान को लगा रहे हैं पलीता कोलारस समाचार एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जोर शोर के साथ स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और इन्होंने सभी मंत्रियों विधायकों से लेकर शासकीय कर्मचारियों को सफाई पर विशेष जोर देने के आदेश दिए हैं वही लाखों रुपए सरकार द्वारा समाचार पत्रों में प्रचार प्रसार के लिए खर्च किए जा रहे हैं वही कोलारस के जगतपुर में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय की कक्षाएं प्रतिदिन संचालित हो रही हैं वहीं इस स्कूल के बाहर कचरा पड़ा हुआ है इस कचरे को विद्यालय के जिम्मेदार प्रधानाध्यापक से लेकर शिक्षकों ने हाटवाने की जहमत नहीं उठाई है इसके चलते सरकार के महत्वपूर्ण अभियान स्वच्छता अभियान की किरकिरी यहां पर हो रही है सबसे बड़ी अचंभे वाली बात तो यह है कि कोलारस के जगतपुर जहां पर सभी शासकीय कार्यालय मौजूद हैं और यही पर अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों के शासकीय आवास बने हुए हैं इसी क्षेत्र में स्थित शासकीय विद्यालय के बाहर कचरा अनेक दिनों से पड़ा हुआ है यह कचरा मध्यान्ह भोजन खाने के बाद बच्चों द्वारा फेक दिया जाता है इसी स्कूल के पास में ही मंदिर भी स्थित है जहां पर प्रतिदिन अनेक भक्तों का आना-जाना होता है परंतु वही सोचने वाली बात तो यह है कि शिक्षक जो बच्चों को अच्छे संस्कार और अच्छी शिक्षा देता है वह भी पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ है और इनकी आंखों के सामने ही कचरे का ढेर लगा हुआ है जिसके चलते यहां पर मच्छर पनप रहे हैं और बारिश का समय है शिवपुरी में ही एक डेंगू का मरीज जांच के दौरान निकलकर सामने आया है इस विद्यालय में छोटे बच्चे भी पढऩे आते हैं जो बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं स्कूल के प्रधानाध्यापक से लेकर लापरवाह शिक्षकों द्वारा इस और ध्यान देने के बावजूद भी कचरे को यहां से हटवाया नहीं गया है जबकि इस विद्यालय मैं चपरासी भी पदस्थ है और शिक्षकों द्वारा कई बार स्वच्छता अभियान भी मनाया गया परंतु यह अभियान उनके द्वारा सिर्फ फोटो खिंचा कर मना लिया गया अब देखने वाली बात तो यह है कि शिक्षा विभाग के आला अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म