विगत दिवस 30 अगस्त को देर शाम प्रशासन की चुनाव संबंधी तैयारी को लेकर sdm कार्यालय में एक वैठक का आयोजन किया गया

चुनावी तैयारी को लेकर कोलारस प्रशासन हाई अलर्ट पर।।।
*राजस्व और पुलिस अधिकारियों को दिये sdm प्रदीप तोमर ने आवश्यक दिशा निर्देश।

अक्टूबर में प्रभावी होने वाली आचार संहिता के मध्येनजर और नवम्बर में सम्पन्न होने वाले चुनाव की टॉप टू बॉटम फुलप्रूफ व्यस्था को लेकर उक्त वैठक का आयोजन किया गया था।
वैठक का आयोजन sdm कार्यालय में किया गया जिसमें sdm प्रदीप तोमर, sdop अमरनाथ वर्मा सहित ti सतीश चौहान,तहिसलदार रामनिवास शिकरवार,बदरबास तहिसलदार मधुलता तोमर,समस्त चौकी प्रभारी si सुनील राजपूत,कमल गोयल,विकास यादव, धर्मसिंह कुशवाह, आर एस धाकड़ और निर्वाचन कार्यालय से अरविंद सिंह उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि इस समय चूंकि इस वैठक में उपस्थित सभी आधिकारिक चेहरे नवीन पदस्थ है तो उक्त चुनावी वैठक में भी तैयारी को लेकर पूरे प्रशासन मर नई ऊर्जा देखने को मिली।
हालाकि भाजपा और कांग्रेस के सफेदपोश नेता भी अपनी चुनावी तैयारी की लेकर उक्त प्रशाशनिक अमले को येन केन प्रकारेण अपने राजनैतिक प्रभाव के चक्रव्यूह में घेरने की जुगत में है किंतु 
सभी अधिकारियों का खासा प्रशानिक अनुभव होने के कारण आगमी चुनाव पारदर्शी तरीके से सम्पन्न होना निश्चित है।यही कारण है कि अभी से पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से sdm प्रदीप तोमर की अगुवाई में वैठकों के दौर का विगत दिवस श्रीगणेश भी हो गया। 
बस चुनावी व्यस्तता के साथ साथ यदि उक्त प्रशासन जनता की समस्याओं की सुनवाई कर उनके समाधान में इसी तरह तत्पर रहता है तो इस समय पदस्थ इन नवीन चेहरों के लिए ये उपलब्धि होगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म