BJP कार्यालय की नींव में गिरकर वृद्ध की मौत

शिवपुरी- भाजपा कार्यालय के निर्माण के लिये शहर के खिन्नी नाका क्षेत्र में पिछले चार साल से नींव का गड्ढा खुदा पड़ा है। मंगलवार की रात्रि रतनलाल उम्र 70 वर्ष निवासी खिन्नी नाका कहीं से लौटकर अपने घर आ रहा था तभी रात में हो रही बारिश के कारण मिट्टी धंसकने से रतनलाल उसमें घिरकर घायल हो गया। हादसे में घायल वृद्ध को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके दौरान वृद्ध की मौत हो गई। क्षेत्रवासियों की मानें तो यह गड्ढा पिछले चार साल से इसी हालत में पड़ा हुआ है। जिसमें कई छोटे-छोटे गिरकर घायल हो चुके हैं। जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो यह गड्ढा और लोगों की मौतों का सबब भी बन सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म