
सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' ने एक रफ्तार कायम कर ली है। लेकिन इसकी कमा ई रोज थोड़ी-थोड़ी कम हो रही है।इसने सोमवार को दो करोड़ की कमाई की थी। मंगलवार को इसे 1.71 करोड़ रुपए मिले। बुधवार भी गिरावट लाया और इसे 1.42 करोड़ रुपए ही मिले। इस तरह कुल कमाई 16.96 करोड़ रुपए हो गई है। गुरुवार को इसे 1 करोड़ मिलते हैं तो यह पहले हफ्ते में पुरानी 'हैप्पी' से जरा-सा आगे निकलेगी।24 अगस्त को घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर रिलीज़ हुई सोनाक्षी सिन्हा की 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' की पहले हफ़्ते में 18 करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। अगले शुक्रवार को देओल्स की यमला पगला दीवाना फिर से और राजकुमार राव- श्रद्धा कपूर की स्त्री रिलीज़ होगी और ऐसे में सोनाक्षी की इस फिल्म को आगे चांस कम ही मिलने वाला है।यह फिल्म 2016 में आई हैप्पी भाग जाएगी का सीक्वल है। 'हैप्पी भाग जाएगी' को पहले तीन दिन में 11 करोड़ 78 लाख रुपए का कलेक्शन मिला था।कहानी उसी हैप्पी की है जो पिछली बार पाकिस्तान भाग गई थी और इस बार चीन भागी है। पिछली बार डायना पेंटी ने हैप्पी का लीड रोल निभाया था लेकिन इस बार कहानी में ट्विस्ट दे कर दो दो हैप्पी को फिल्म में रखा गया है और दूसरी हैप्पी का रोल सोनाक्षी सिन्हा ने किया है। फिल्म में पहले की तरह जिमी शेरगिल और अली फजल का अहम् रोल बरकरार है लेकिन इस बार पंजाबी स्टार जस्सी गिल के रूप में नई एंट्री हुई है।फिल्म के पहले भाग यानि 'हैप्पी भाग जाएगी' ने पहले हफ़्ते में 17 करोड़ 65 लाख रुपए की कमाई की थी और दूसरे भाग को वहां तक पहुंचने दिक्कत तो नहीं होनी चाहिए। सोनाक्षी इससे पहले आई 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' बुरी तरफ़ फ्लॉप हुई थी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ आई 'इत्तेफ़ाक' ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।