सिवनी- बहू के शराब पीने से परेशान सास को लगातार विरोध करने पर मौत के घाट उतार दिया गया। यह खुलासा लखनवाड़ा पुलिस ने 75 वर्षीय वृद्धा के मिले शव के मामले में किया है। वृद्धा की हत्या उसी की बहू ने पत्थर पटककर की थी। पुलिस ने आरोपी महिला को बुधवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। लखनवाड़ा में 26 अगस्त को तिजोबाई पति अमीरा यादव का शव अधजली हालत में मिला था। प्राथमिक जांच में पत्थर पटककर हत्या होना पाया था।पुलिस ने बताया कि तिजोबाई का अपनी बहू शारदा पति रामकिशोर यादव के साथ विवाद हुआ था। सास ने शारदा के साथ अभद्रता की थी। इस पर शारदा को और गुस्सा आ गया। जब सास रात में चिमनी लेकर शौच के लिए जा रही थी तभी पीछे से आकर शारदा ने उसे धक्का दे दिया। सास का सिर पत्थर पर टकरा गया जहां पर उसकी मौत हो गई। बाद में शारदा ने अपनी सास के सिर पर पत्थर पटक दिया। इसी बीच जलती हुई चिमनी फूटकर उस पर आ गिरी और तिजोबाई के शरीर में आग लग गई। जांच पड़ताल में पता लगा कि तिजोबाई अपनी बहू की शराब की लत से परेशान थी। वह शारदा को समझाती थी लेकिन वह उल्टा उससे विवाद करने लगती थी। इस बीच उनका विवाद चलता रहा। इस प्रकरण को सुलझाने में थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया, एएसआई पीएल देशमुख, एसआई श्रोति शर्मा, आरक्षक मुकेश विश्वकर्मा, मनीष पटवा, राकेश त्रिवेदी, अरूण पटेल, श्वेता बैश और रीना धुर्वे शामिल रही।