काेलारस- रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम सजाई में एक विवाहित महिला के साथ गांव में रहने वाले आरोपी मनीराम पाल ने उसे रास्ते में रोककर उसके साथ अश्लील छेडख़ानी कर दी। जिस समय यह घटना घटी उस समय गांव के लोग वहां मौजूद थे। इसके बाद भी आरोपी ने पीडि़ता को बिना किसी भय के पकड़ लिया और उसके साथ छेडख़ानी कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 354 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।