NDA में सीट बंटवारा विवाद पर नया पेंच

 बिहार- के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मीडिया में चल रही उन खबरों का खंडन किया है। जिसमें दावा किया जा रहा था कि एनडीए में लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा हो गया है।सुशील मोदी ने ट्वीट करके कहा कि अभी एनडीए में 2019 में होने वाले आम चुनाव के लिए न कोई औपचारिक फैसला हुआ है, न ही इसको लेकर कोई विवाद है। हालांकि सीट बंटवारे को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। हमारे सामने केवल सभी 40 सीटें जीतने का लक्ष्य है।उपमुख्यमंत्री मोदी ने कहा कि सभी घटक इसी उदेश्य पर काम कर रहे हैं. चिड़ियां की आंख देखने वालों को और कुछ नजर नहीं आता है।इससे पहले सूत्रों से यह खबर आ रही थी कि एनडीए के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे का फॉर्मूला तैयार कर लिया गया है।बिहार की 40 सीटों में से एनडीए ने 31 सीटें जीती थीं ।जिनमें बीजेपी 22 सीटों पर, लोकजनशक्ति पार्टी 6 सीटों पर और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी 3 सीटों पर विजयी रही थी।इस बार जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के एनडीए में शामिल होने की वजह से जो नया फॉर्मूला तैयार हुआ है। उसके अनुसार बीजेपी 22 के बदले 20 सीटों पर, लोकजनशक्ति पार्टी 6 सीटों के बदले 5 सीटों पर और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 3 के बदले 2 सीटे मिलेंगी।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू जिसने 2014 के लोकसभा चुनाव में महज 2 सीटें जीती थी, इस बार उसे 12 सीटें मिलेंगी. एक सीट कुशवाहा की पार्टी से अलग हुए अरुण कुमार को मिल सकती हैैै। लेकिन सुशील मोदी ने ट्वीट करके इस फॉर्मूले को खारिज कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म