
छत्तीसगढ़- में बलरामपुर जिले की रहने वाली एक महिला अपने सात वर्ष के बेटे के साथ पिछले छह महीने से रहस्यमय ढ़ंग से लापता है। परेशान पति उन्हें ढ़ूंढने की कोशिश में दर-दर की ठोकरें खा रहा है। पुलिस भी अब तक इन्हें ढूंढ पाने में नाकाम रही है। अब महिला के पति ने छत्तीसगढ़ और बिहार के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर पत्नी और बच्चे को ढ़ूंढने में मदद की गुहार लगाई है।बलरामपुर निवासी राकेश गुप्ता ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से बिहार के औरंगाबाद पुलिस द्वारा सहयोग नही किए जाने की शिकायत की है।छह महीने पहले महिला औरंगाबाद स्थित एक रिश्तेदार के घर जाने के लिए निकली थी, लेकिन आज तक उसका कोई पता नहीं चला। औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना क्षेत्र की इस घटना के संबंध में ई-मेल के जरिये भेजी गई शिकायत को बिहार के मुख्यमंत्री निवास कार्यालय ने औरंगाबाद के एसपी को फारवर्ड कर दिया है।पत्नी व पुत्र रिश्तेदारी में विवाह समारोह में ही रूक गए थे। आठ मार्च को विवाह संपन्न् हो जाने के बाद रिश्तेदारों की वापसी होने लगी। नौ मार्च को राकेश गुप्ता को खबर मिली कि उसकी पत्नी पूजा गुप्ता, पुत्र यशराज गुप्ता के साथ रिश्तेदार की बेटी जो मूलत: नबीनगर की रहने वाली थी, रहस्यमय ढंग से लापता हो गए हैं।पत्नी व पुत्र के गायब हो जाने की खबर मिलते ही राकेश गुप्ता भी रामनगर औरंगाबाद पहुंच गए। काफी खोजबीन के बाद भी उन लोगों का कुछ पता नहीं चला। इस मामले की रिपोर्ट औरंगाबाद के टंडवा थाने में भी दर्ज कराई गई है, लेकिन बिहार पुलिस से अपेक्षित सहयोग अभी तक नहीं मिल सका है।पिछले छह माह से पति राकेश गुप्ता पत्नी और मासूम बेटे की खोजबीन को लेकर परेशान है। बलरामपुर पुलिस को भी उसने लिखित सूचना दी है, लेकिन पुलिस का कहना है कि मामला बिहार के टंडवा थाने से जुड़ा हुआ है, इसलिए वहां की पुलिस ही इस मामले की छानबीन करेगी।