इंदौर- शहर के श्रीनगर कांकड़ इलाके में रहने वाले पटवारी जाकिर हुसैन के घर सहित 6 ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा। अल सुबह लोकायुक्त की टीम ने जैसे ही हुसैन के घर दस्तक दी वे सभी घबरा गए थे। टीम घर में दस्तावेजों के साथ कैश और ज्वेलरी की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक जाकिर हुसैन के पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायतें मिली थी। हुसैन 2005 में जाकिर हुसैन पटवारी बना था, महज 18 सालों में उसने करोड़ों रुपए कमा लिए। लोकायुक्त की टीम ने शाजापुर में हुसैन के मामा सादिक के घर पर भी कार्रवाई की है।ये मिला जाकिर हुसैन के घर- 5 लाख रुपए से ज्यादा कैश- एक अर्टिगा और एक सेंट्रो कार- घर में बड़ी मात्रा में सरकारी दस्तावेज मिले, जिनकी जांच जारी है - सोने और चांदी के जेवरात जिनकी कीमत का आकलन जारी हैश्रीनगर कांकड़ में आलीशान घर के अलावायही एक फ्लैट मिला है इंदौर की सिल्वर स्प्रिंग कॉलोनी में 3 हजार स्क्वयेर फीट पर आलीशान मकान नेमावर रोड व शाजापुर में जमीनों के दस्तावेज मिले- खजराना में मकान, नवलखा के पास दो प्लाट, 60 बीघा जमीन, उज्जैन में दो प्लाट के दस्तावेज भी मिल- पटवारी ने अपने मामा सादिक के नाम से ले रखी हैं कुछ प्रापर्टी- घर से कई बीमा पॉलिसी भी मिली हैं।