
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कॉन्सटेबल्स (जीडी) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 17 सितंबर 2018 को शाम 5 बजे तक कर दिया है. इससे पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 अगस्त की गयी थी। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने सीएपीएफ परीक्षा-2018 के अंतर्गत कॉन्सटेबल्स (जीडी) परीक्षा के लिये आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया है. उम्मीदवार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) के अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कॉन्सटेबल परीक्षा के लिए इन्तजार करने वाले अभ्यर्थी इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक साइट से प्राप्त कर सकते हैं।जहाँ तक शैक्षणिक योग्यता का सवाल है, इन पदों के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से कक्षा 10 वीं/ग्रेजुएट पास होना चाहिए तथा उनकी आयु सीमा 18-23 वर्ष की बीच होनी चाहिए।इन पदों के लिए उम्मीदवार 17 सितंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड या शैक्षणिक संस्थान से स्नातक की डिग्री / डिप्लोमा / 10 वीं पास होना चाहिए.
आयु सीमा उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए, आयु में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
फिजिकल स्टैण्डर्ड: एसएससी कांस्टेबल (जीडी) परीक्षा 2018 के लिए भौतिक मानक निम्नानुसार है।
ऊंचाई
• पुरुषों के लिए: 170 सेमी
• महिलाओं के लिए: 157 सेमी
छाती
• पुरुष के लिए: (एक्सपेंडेड) 80 सेमी
• (न्यूनतम एक्सपेन्सन) 5 सेमी
वजन
उम्मीदवारों का वजन उनके ऊंचाई और मेडिकल स्टैण्डर्ड के अनुसार अनुपात में होना चाहिए.