ग्राम सिद्धीपुर- निपानिया में आयोजित भागवत कथा के समापन अवसर पर रविवार को विधायक अनिल फिरोजिया उपस्थित थे। इस मौके पर विधायक ने संबल योजना का कार्ड भी वितरित किए। उन्होंने कहा भारत में अगर संबल योजना कही चल रही है तो वह भी सिर्फ मप्र में। इस योजना के अंतर्गत बच्चों की पढ़ाई फ्री, अस्पताल में इलाज फ्री, बिजली का बिल 200 रुपए प्रतिमाह ही भरना पड़ेगा। ये सब मुख्यमंत्री चौहान ने आपके लिए किया है। यहां तक की अगर गांव में किसी गरीब व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो उस गरीब का सम्मान के साथ दाहसंस्कार हो जाए इसलिए उस गरीब परिवार को 5 हजार रुपए उसी समय दिए जाते है। साल 2022 तक हमारे देश का कोई भी गरीब कच्चे मकान में नहीं रहेगा। भाजपा सरकार हर गरीब को प्रधानमंत्री आवास देने का काम कर रही है।