घर से स्कूल गया छात्र रास्ते में ही लापता

Image result for lapata logoकोलारस- कोलारस के हाल ही मेें गौड मौहलला वार्ड क्रं. 07 में निवाशरत सत्यम दांगी पुत्र रामकृष्ण दांगी उम्र 12 साल बताई जा रही है जो कि सुबह घर से पढने के लिए लिटिल एंजिल पब्लिक स्कूल में 9 बजे निकला था जो कि कक्षा 9 वीं का छात्र  है । छुट्टी का समय होने पर भी घर नहीं पहुंचा तो बालक के घरवालों  ने बहुत खोजने के बाद भी  अभी तक लापता है, जो ‍कि लगदा लालपुुुर के ‍‍‍निवासी हैैंं जिसकी जानकारी बालक के घरवालों ने डायल 100 को बुलाकर, पुलिस को गुमशुदा बालक की रिपोर्ट  दर्ज कराई गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म