महिला टीवी पत्रकार की हत्या के मामले में ससुर गिरफ्तार


बांग्लादेशः महिला टीवी पत्रकार की हत्या के मामले में ससुर गिरफ्तारबांग्लादेश की पुलिस ने एक महिला टीवी पत्रकार की हत्या के मामले में उसके ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को शक है कि पत्रकार की हत्या में उसके ससुर का हाथ है. मीडिया की एक खबर के मुताबिक, पिछले सप्ताह कुछ अज्ञात हमलावरों ने टीवी पत्रकार सुबर्णा नोदी (32) की उसके घर में, एक तेज धार वाले हथियार से गला काट कर हत्या कर दी थी. सुबर्णा एक निजी चैनल आनंद टीवी में संवाददाता के तौर पर काम करती थी. वह दैनिक अखबार जगरोतो बांग्ला से भी जुड़ी थीं। ढाका ट्रिब्यून ने खबर दी है कि पबना जिले के एक अदालत ने नोदी के पति रजीब हुसैन के पिता उद्योगपति अबुल हुसैन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मृतक की मां ने नोदी के पति रजीब और उसके पिता अबुल एवं चार - पांच अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का एक मामला दर्ज कराया था. जांच के लिए यह मामला पुलिस की डिटेक्टिव शाखा को सौंपा गया है।
ढाका से करीब 150 किलोमीटर दूर पबना ज़िले के राधानगर इलाके में रहने वाली सुबर्णा की नौ साल की एक बेटी है। उसकी अपने पति के साथ तलाक की प्रक्रिया चल रही थी। बांग्लादेश में पत्रकारों ने हत्या की निंदा की है और हत्यारों को तत्काल न्याय के कटघरे में लाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म