लीबिया की राजधानी त्रिपोली स्थित एक जेल में रविवार को हुए संघर्ष के बाद करीब 400 कैदी फरार हो गए. पुलिस ने फरार कैदियों के अपराधों के बारे में कोई ब्योरा दिये बिना कहा, 'कैदी दरवाजे तोड़कर फरार होने में कामयाब हो गए.' प्रतिद्वंद्वी मिलीशियाओं के बीच जारी संघर्ष के ऐन जारा जेल तक फैलने के बाद यह वाकया हुआ है। बयान में कहा गया कि सुरक्षाकर्मी, कैदियों को फरार होने से नहीं रोक पाये क्योंकि उन्हें अपनी जान का भय था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी से सम्पर्क किया गया लेकिन वह कोई जानकारी नहीं मुहैया करा पाए। फरार होने वाले अधिकतर कैदी या तो आम अपराधों के लिए दोषी ठहराये गये थे या वे पूर्व तानाशाह गद्दाफी के समर्थक थे. गद्दाफी को 2011 में हुए उस विद्रोह के दौरान हत्याओं का दोषी पाया गया था जो उनके शासन के खिलाफ हुआ था. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक आंकड़े के अनुसार त्रिपोली के दक्षिणी उपनगरीय क्षेत्रों में सोमवार को प्रतिद्वंद्वी मिलीशिया के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 39 लोग मारे गए हैं और करीब 100 घायल हुए हैं। आपातकाल सेवाओं और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार को त्रिपोली में विस्थापितों के एक शिविर पर रॉकेट दागे गए थे जिसमें कम से कम दो व्यक्तियों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. शिविर में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया, 'शिविर में रहने वाले अधिकतर परिवार और रॉकेट हमलों के भय से शिविर छोड़कर चले गए हैं। आपातकालीन सेवाओं के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को शिविर पर कम से कम 23 रॉकेट गिरे जिससे लोग हताहत हुए।
Tags
नई दिल्ली