घर से सामान लेने गया आठ वर्षीय मासूम नाले में बहा, शब बरामद

कोलारस- के इंदार थानांतर्गत मेघेना बढ़ा गांव में रहने वाला 8 वर्षीय अमित रजक अपने घर से समान लेने निकला था, लेकिन गांव के पास ही बहने वाले नाले में मासूम बह गया था। इंदार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीण की मदद से उफनते हुए नाले में बहे मासूम की तलाश करने लगी। कड़ी मशक्कत के बाद मासूम का शव पानी से निकाल लिया गया हे। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह अमित रजक पुत्र सटरू रजक उर्म 8 बर्ष रपटे पर वह गया था जिसे सुबह से ग्रामीण व पुलिस प्रशासन खोजने में लगा हुआ था जो मेघोना से तीन किलोमीटर दूर दादूखेड़ी गाँव पर मृत अवस्था में मिला। पुलिस ने मर्ग कायमी कर शव परिजनों को सौंप दिया है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म