भगवान श्री राधाकृष्ण ने पहने करोड़ों के गहने

Image result for gopal mandir photo gwaliorसिंधिया रियासत काल के गोपाल मंदिर में आज भगवान श्री राधाकृष्ण को  करोड़ों के जेवरात पहनाए गए। इन जेवरात में हीरे-जवाहरात, पन्ना से जड़े स्वर्ण मुकुट, पन्ना की सात लड़ी का हार, 249 शुद्ध मोतियों की माला, हीरे से जड़े कंगन, हीरे और सोने की कंसुटी,चांदी का विशालकाय छत्र, 50 किलो चांदी के बर्तन व अन्य सामान शामिल हैं ।
इस दौरान मंदिर परिसर में भारी सुरक्षा व्यवस्था रही। नगर निगम के कमिश्नर विनोद शर्मा के अनुसार इन जेवरात का बाजार भाव लगभग सौ करोड़ से भी ज्यादा है। दो वर्ष पहले जौहरियों से नगर निगम ने इनका आंकलन कराया था। अब तो इनका बाजार भाव और बढ़ गया है। 400 जवान व नगर निगम कर्मी इनकी सुरक्षा में तैनात हैं। इस दौरान मंदिर परिसर में भारी सुरक्षा व्यवस्था रही। ये गहने जन्माष्टमी के दिन ही पहनाए जाते हैं। आज बैंक के लॉकर से निकालकर ये गहने पहनाए गए। रात 12 बजे पूजा के बाद इन्हें कड़ी सुरक्षा में प्रतिमा से उतारकर बैंक लॉकर में वापस रखा जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म