बदरवास थाना के सहायक उपनिरीक्ष के दौरान इलाका भ्रमण ओवर व्रिज के पास मुखविर की सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक सफेद रंग के प्लास्टिक थैले में सफेद प्लेन शराब के क्वाटर बेचने के लिए खडा है सूचना मिलते ही राहगी व साक्षी धर्मवीर तथा शिवम के साथ मुखविर के साथ मौका स्थान पर पहुंचे तो एक व्यक्ति सफेल थैली लिए दिखा तो शक होने पर उक्त थैली को लेकर चैक किया ता ेअवैध रूप से 22 क्वाटर देशी प्लेन शराब मिली लायसेंस मांगे जाने पर न होना बताया नाम पूछने पर अभियुक्त ने अपना नाम नेपाल सिंह पुत्र थान सिंह यादव निवसी ग्राम टुडयावद होना बताया मौके से शराव जप्त की गई गई एव आरोपी का गिफ्तार कर अभियोजन पक्ष की ओर से श्रीमति वर्षा पाठक द्वारा पैरवी की गई जिसमें न्यायालय उठने तक के कारावास एवं 2000 रूपेय अर्थदण्ड आरोपित किया गया।