कोलारस -विगत दिवस 15 अक्टूबर को हुई कन्टेनर क्रमांक आर.जे. 29 जी.ए. 4884 में धारू हेडा हरियाणा से मोटर सायकिल भरकर उज्जैन जा रहा था वही 15 अक्टूबर की रात 11 बजे बदरवास तहसील के पास ए.बी. रोड फोरलाईन पर पहुंचा तो सामने गुना तरफ से रोंगसाईड में आ रहे कन्टेनर क्रमांक एच.आर.38 डब्लू 9949 के चालक ने अपनी गाडी को तेजी एवं लापरवाही से चलाकर उसके कंटेनर में टक्कर मार दी जिससे कन्टेनर के सामने का ड्राइवर साइड का हिस्सा टूट गया। जिसमें अभियुक्त रामचन्द्र पुत्र मानसिंह ठाकुर निवासी मेहापुर थाना फरह उ.प्र. की। अभियोजन पक्ष की ओर से श्रीमति वर्षा पाठक द्वारा पैरवी की गई जिसमें न्यायालय उठने तक के काराबवास एवं धारा 357-3 प्र्.क्र. के अंतर्गत 3000 रूपेय प्रतिकर राशि अदा करने का आदेश किया।
न्यायालय उठने तक के काराबवास एवं धारा 357-3 प्र्.क्र. के अंतर्गत 3000 रूपेय प्रतिकर राशि अदा करने का आदेश
byThe Today Times
-