सौतेली बुआ ने दोगुना उम्र के व्यक्ति को 5 हजार में बेचा

सौतेली बुआ ने दोगुना उम्र के व्यक्ति को 5 हजार में बेचा, खुद को कराया पति से मुक्त
एक मामला सामने आया है जहां असम निवासी मुस्लिम धर्म की एक 15 साल की बच्ची को उसकी सौतेली बुआ ने ₹5000 में 2 गुना उम्र के व्यक्ति को बेच कर शादी करा दी बच्ची की हिम्मत थी कि उसने इसका विरोध किया और वहां से भाग आई असम से भागकर वह किसी तरह इंदौर पहुंच गई। चाइल्डलाइन की टीम को मिल गई वह बार-बार कह रही है कि उसे अपने से 2 गुना उम्र के व्यक्ति के साथ नहीं रहना है।
चाइल्ड लाइन के जितेंद्र परमार ने बताया कि बच्ची के अनुसार असम के चिकरविरा गांव में उसे गोद लेने वाले पिता की बहन ने उसकी शादी 30 साल के शख्स से करा दी बच्ची को उसके पति की उम्र शादी के बाद ही पता चली है ये भी पता चला की शादी के लिए उसकी बुआ ने 5 हजार में बेचा है इसके 2 दिन बाद वह अपने ससुराल से से भागकर कर अपने माता पिता के घर घर पहुंची।
माता-पिता ने उसे डांट कर वापस ससुराल जाने को कहा उसने बताया कि मैं किसी भी हालत में अपने ससुराल नहीं जाऊंगी बच्ची ने बताया कि जब मैं 5 साल की थी तो उसके माता-पिता ने एक दंपती को उसे गोद दे दिया था उसके असली पिता ने दूसरी शादी कर ली थी अब उसे रखना नहीं चाहते थे बच्ची ने अपने ससुराल के पते के बारे में ज्यादा नहीं बता पाई लेकिन अपनी सौतेली मां बाप के पते की जानकारी दी है बुधवार को बाल कल्याण समिति उसके बारे में आगे का निर्णय लेगी। फिलहाल बच्ची ने जाल थी जैसी किसी भी घटना का जिक्र नहीं किया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म